चेयरमैन ने किया औचक निरीक्षण, दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते तीन काबू

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद में आज भिवानी बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने शिक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षार्थियों की चेकिंग की और नकल के कई मामले भी पकड़े। शहर के राम सेवा समिति स्कूल में उनकी ओर से 3 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया, जो किसी अन्य की जगह पर पेपर दे रहे थे। 
PunjabKesari
इस बातचीत के दौरान जगबीर सिंह ने बताया कि आज उनकी और से फतेहाबाद में चेकिंग अभियान चलाया गया है। शिक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश में बोर्ड चैयरमेन की ही फ्लाईंग के द्वारा 90 फीसदी नकल के मामले पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के बाद इस बात का अांकलन उनकी ओर से किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 20 मई कर बोर्ड की तरफ से रिजल्ट दे दिया जाएगा। वहीं बीते दिनों परिक्षा केंद्र को लेकर शिक्षा मंत्री और उनके बीच हुए विवाद के मामले पर भी उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा उनके बड़े भाई हैं और उनका आपस में तालमेल है।

Back to top button