CES 2019: 4TB स्टोरेज वाली दुनिया की पहली पेन ड्राइव हुई लांच

CES 2019 में पिछले 3 तीनों से एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स लांच हो रहे हैं। इसी इवेंट में स्टोरेज डिवाइस के लिए मशहूर कंपनी Sandisk ने 4 टीबी स्टोरेज के साथ दुनिया का पहला पेन ड्राइव लांच किया है, हालांकि यह पेन ड्राइव फिलहाल बाजार में उपलब्ध नहीं है।CES 2019: 4TB स्टोरेज वाली दुनिया की पहली पेन ड्राइव हुई लांच

वैसे व्यवहारिक तौर पर देखा जाए तो इस 4 टीबी स्टोरेज वाले पेन ड्राइव की जरूरत आम लोगों को तो नहीं होगी लेकिन फिल्म निर्माता और 4के-8के वीडियो शूट करने वालों के लिए यह पेन ड्राइव वरदान साबित होगी, क्योंकि आम लोग अब पेन ड्राइव के मुकाबले क्लाइड स्टोरेज को पसंद कर रहे हैं।

Back to top button