CBSE ने की पहल, अब बोर्ड परीक्षाअाें में लैपटॉप लेकर बैठ सकेंगे छात्र

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को परीक्षा में बड़ी राहत दी है। ऐसे छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा में कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी हो गया है।विकलांग छात्रों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की ओर से प्रमाणपत्र पेश करना होगा। इसमें प्रमुख कारण बताते हुए कंप्यूटर की सुविधा की सिफारिश की गई हो, तभी अनुमति मिलेगी।

सीबीएसई की परीक्षा समिति ने अपनी हालिया बैठक में इस साल से विशेष जरूरत वाले छात्र-छात्राओं को रियायत देने संबंधी मुद्दे का समाधान कर दिया है।इसके बाद जारी आदेश में कहा गया है कि कंप्यूटर का इस्तेमाल उत्तर टाइप करने, बड़े आकार के शब्दों में प्रश्नों को देखने और प्रश्न सुनने में किया जा सकता है। ऐसे छात्र जो इस सुविधा का लाभ लेना चाहेंगे, उन्हें अपने साथ फॉर्मेट किया हुआ लैपटॉप या कंप्यूटर लाना होगा। इसका उद्देश्य यह है कि कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई ऐसा शैक्षणिक डाटा न हो, जिसका इस्तेमाल छात्र प्रश्नपत्र हल करने में कर सकें।

रेलवे में 62,907 पदों पर चल रही है भर्ती, इसी बीच आई एक और बड़ी खुशखबरी

 

Back to top button