CBSE Board Exams 2018: छात्रों के लिए शुरू हुई काउंसलिंग सर्विस, ऐसे मिलेगा लाभ

CBSE (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन) ने बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए काउंसलिंग सर्विस शुरू कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने में अब बस 1 महीने का समय बाकी है और इसी के साथ ही छात्रों पर पढ़ाई का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में छात्रों के लिए काउंसलिंग सर्विस शुरू की गई है। यह काउंसलिंग सेवा 13 अप्रैल 2018 तक जारी रहेगी। इसे सही तरीके से करने के लिए 91 प्रशिक्षित लोगों को चुना गया है जिनमें प्रिंसिपल, प्रशिक्षित काउंसलर्स, साइकोलॉजिस्ट और कुछ खास शिक्षकों की मदद ली जाएगी। CBSE ने बुधवार को स्टेटमेंट जारी कर काउंसलिंग सर्विस की जानकारी दी है। आपको बता दें कि काउंसलिंग का लाभ उठाने के लिए छात्रों को एक खास नंबर पर कॉल करना होगा। यह नंबर है-1800 11

CBSE Board Exams 2018: छात्रों के लिए शुरू हुई काउंसलिंग सर्विस, ऐसे मिलेगा लाभ

इस नंबर पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल किया जा सकता है। बोर्ड ने कुछ खास शिक्षकों को भी इस काम के लिए चुना है जो शारीरिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करेंगे। हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने से पहले ये सर्विस देता है। टोल फ्री नंबर के अलावा छात्र ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए counselling.cecbse@gmail.com पर मेल करके भी लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च 2018 से शुरू होंगी।10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 अप्रैल 2018 तक चलेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल 2018 तक चलेंगी। 

Back to top button