CBSE बोर्ड परीक्षाएं 10वीं-12वीं की आज से शुरू, पुलवामा हमले में शहीदों के बच्चों को मिली ये खास छूट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च को और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेगी. आपको बता दें, इस साल बोर्ड परीक्षा में 30 लाख छात्र शामिल हो रहे हैं, कक्षा 10वीं  के 18 लाख (1889878) और कक्षा 12वीं के 12 लाख (1206893) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.

कितने बजे शुरू होगी परीक्षा

परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई है. छात्र सुबह 9.45 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे.  परीक्षा में सुबह 10 बजे शुरू हो गई है. पहले ही बता दिया गया था सुबह 10 बजे के बाद आने वाले किसी भी छात्र को अनुमति नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को अपने साथ अपने एडमिट कार्ड लाने होंगे, जिसके बिना किसी भी छात्र को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी.CBSE कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5376 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जबकि CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1883 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

इस साल कुल 1889878 उम्मीदवार कक्षा 10वीं की परीक्षा देंगे. कक्षा 10वीं में  788195 लड़कियां, 1101664 लड़के और 19 ट्रांसजेंडर हैं.  जबकि कक्षा 12वीं में  522819 लड़कियां, 684068 लड़के और 6 ट्रांसजेंडर हैं.

पुलवामा हमले में शहीदों के बच्चों को सीबीएसई ने दी ये खास छूट

14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले के मद्देनजर, 2019 में बोर्ड ने सशस्त्र बलों और अर्ध-सैन्य बलों के शहीदों के  बच्चों को कुछ छूट दी थी,  ठीक उसी तरह इस साल भी, सीबीएसई ने सशस्त्र बलों और पैरा-मिलिट्री कर्मियों के वार्डों में इस अवधि के दौरान शहीद होने वाले जवानों को निम्नलिखित छूट दी है: –

क) अन्य शहर में परीक्षा केंद्र का परिवर्तन कर सकते हैं.

ख) किसी वजह से  प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं तो 2 अप्रैल, 2020 तक उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

ग) यदि वे बाद में किसी भी विषय में परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी।

ऐसे उम्मीदवारों को 31/01/2020 तक स्कूल के माध्यम से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से अनुरोध करने की सलाह दी गई थी.

Back to top button