CBSE ने री-वेरिफिकेशन और आंसर शीट कॉपी के लिए विंडो फिर खोली

नई दिल्ली. हाईकोर्ट के सख्त तेवर के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं के नतीजों के बाद छात्रों को बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने दोबारा से री-वेरिफिकेशन और आंसरशीट की कॉपी के लिए आवेदन विंडो खोल दी है।
CBSE ने री-वेरिफिकेशन और आंसर शीट कॉपी के लिए विंडो फिर खोली
बोर्ड प्रवक्ता रमा शर्मा ने बताया कि छात्र 27 जून तक री-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं और 30 जून तक उत्तर पुस्तिका की कॉपी मांगने के लिए आवेदन दे सकते हैं। बता दें कि कई बोर्ड में छात्रों को उत्तर पुस्तिका की कॉपी तभी मिल सकती है, जब वह री-वेरिफिकेशन के लिए लिए आवेदन करें।
दरअसल, सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम के बाद री-वेरिफिकेशन आवेदन एक सप्ताह के लिए खोले थे। जब छात्रों के नंबर बढ़े तो कुछ छात्रों ने उत्तर पुस्तिका की कॉपी के लिए आवेदन करना चाहा था।
Back to top button