CBSE 12वीं के रिजल्ट के बाद तेजी से बढ़ी डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया

CBSE के 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद ही डीयू में आवेदनों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। छात्र रिजल्ट आने के बाद फॉर्म भरने में जल्दबाजी शुरू कर चुके हैं। ऐसे में उनको सलाह दी गई है कि फॉर्म भरते समय अपने अकादमिक रिकॉर्ड का ध्यान रखें और आवेदन की सभी जानकारियों को ठीक से भरें।
CBSE 12वीं के रिजल्ट के बाद तेजी से बढ़ी डीयू में एडमिशन की प्रक्रिया

ये भी पढ़े: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी में बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

डीयू के डिप्टी डीन गुरुप्रीत सिंह  टुटेजा ने कहा है कि छात्रों के पास डीयू में आवेदन करने के लिए अभी 12 जून तक का समय है क्योंकि ज्यादातर छात्र फॉर्म भरने में जल्दबाजी करेंगे और ऐसे में कई गलतियां होंगी।

ये भी पढ़े: ICSE and ISC Results 2017: आज होगा रिजल्ट जारी, रखें इन बातों का ख्याल

उन्होंने बताया कि इस बार फर्जीवाड़ा रोकने और आवेदकों की मदद के लिए सीबीएसई के साथ अकादमिक रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड शेयर करने का करार किया गया है। जैसे कि जब छात्र आवेदन के दौरान अपना रोल नंबर, पास होने वाला वर्ष और परीक्षा बोर्ड डालेंगे तो उसके अंक अपने आप फॉर्म में आ जाएंगे।

Back to top button