करतारपुर गलियारे को खुलवाने के लिए कैप्टन ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिवस के अवसर पर करतारपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को समर्थ बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार से रास्ते की मांग करने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से निजी दखल की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने अपील की है कि वह यह मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाएं और समारोहों के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक गलियारे को खुलवाएं, जिससे श्रद्धालु करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक हो सकें। कै. अमरेंद्र ने कहा कि करतारपुर रावी से अगली तरफ अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 4 कि.मी. दूर गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक के पास है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने करतारपुर में अंतिम श्वास लिए थे और उनका 550वांं जन्मदिवस नवम्बर, 2019 में है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय की करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब तक पहुंच यकीनी बनाए जाने की एक ऐतिहासिक मांग रही है। 

Back to top button