सीसीटीवी मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास के बाहर कांग्रेस निकालेगी कैंडल मार्च

नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरे लगाने में भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस का रुख आक्रामक हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर पार्टी ने अब सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है। रविवार को शाम में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास के बाहर कैंडल मार्च निकालेंगे।सीसीटीवी मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के निवास के बाहर कांग्रेस निकालेगी कैंडल मार्च

प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी प्रेसवार्ता में सीसीटीवी कैमरे को लेकर सफाई देंगे, लेकिन वह इस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहे।

सरकार अपनी नाकामी पर पर्दा डालने के लिए विपक्ष और उपराज्यपाल पर झूठे आरोप लगा रही है। पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया है।

Back to top button