इस बड़ी वजह से रद्द हो सकता है भारत और द. अफ्रीका के बीच पहला मैच

भारत और द. अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़़ का पहला मुकाबले आज (गुरुवार) खेला जाना है। इस वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबले डरबन में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये मुकाबला शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है।

मैच में पड़ सकता है खलल

डरबन के मैदान पर होने वाले पहले वनडे मैच में बारिश बड़ी बाधा बन सकती है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि भारी बारिश की वजह से पहले वन-डे रद्द भी हो सकता है।  मौसम विभाग के मुताबिक डरबन में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है और आज भी डरबन में लगातार बारिश की संभावनना बनी हुई है। इस वजह से इस वनडे सीरीज़ के पहले मैच में खलल पड़ सकता है।

जानिए कौन है विश्व क्रिकेट के सात सबसे आलसी खिलाडी, जिनमे 2 भारतीय भी शामिल है

मौसम विभाग के मुताबिक डरबन में अगले दो दिन तक घने बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की भी संभावना है। हालांकि, मैच शाम को 4.30 बजे से शुरू होगा। सुबह से ही डरबन में घने बादल छाए रहेंगे। शाम से लेकर रात तक बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान बादल तो छाए ही रहेंगे साथ में हल्की हवा भी चलती रहेगी। जाहिर है कि यदि मौसम इसी तरह बना रहा तो पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

 
Back to top button