विजेंदर सिंह ने कहा, मेरा ‘बेटा पूछता है- लोग आपके साथ सेल्फी क्यों लेते हैं?’

भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह इस साल के अपने पहले मुकाबले के लिए तैयारी कर रहे हैं. विजेंदर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट चैंपियन चीन के जुल्पिकार मैमितियाली से भिड़ेंगे. खुद विजेंदर अभी डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन हैं. ये मुकाबला 5 अगस्त को मुंबई में होगा.

विजेंदर ने कहा, मेरा 'बेटा पूछता है- लोग आपके साथ सेल्फी क्यों लेते हैं?'

गुरुवार को विश्व चैंपियनशिप के इस पूर्व कांस्य पदक विजेता ने अपने बेटे के बारे में भी बात की. विजेंदर ने कहा कि अरबीर अब स्कूल जाने लगा है और हर दिन वह मुझसे कई सवाल करता है. मुझे इसके लिये भी तैयार रहना पड़ता है. कई बार मैं उसके साथ बाहर जाता हूं और लोग मेरे साथ सेल्फी लेने लग जाते हैं तो वह मुझसे पूछता है कि ‘आपने ऐसा क्या किया जो लोग आपके साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं.’ विजेंदर ने कहा,‘मैं अमूमन उससे कहता हूं, मैं नहीं जानता शायद इसलिए क्योंकि मैं मुक्केबाज हूं.’

Boxing is an individual sport but your support will be crucial on 5th August in Mumbai! 

आपको बता दें कि विजेंदर ने पिछले साल दिसंबर में फ्रांसिस चेका के खिलाफ अपने खिताब का सफल बचाव करने के बाद कोई मुकाबला नहीं लड़ा है. इस तरह से वह इस साल का पहला मुकाबला तब लड़ेंगे जबकि सात महीने गुजर चुके होंगे लेकिन यह 31 वर्षीय मुक्केबाज इससे चिंतित नहीं हैं.

मैनचेस्टर में अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ अभ्यास कर रहे विजेंदर ने कहा कि ‘यह मेरे हाथों में नहीं है. कुछ वजहों से चीजें अनुकूल नहीं रही. मुझे अप्रैल में मुकाबला लड़ना था लेकिन तब मेरा प्रतिद्वंद्वी चोटिल हो गया था. मैमतअली ने मुझे मई के मुकाबले के लिये चुनौती दी थी लेकिन वह अपने कुछ कारणों से बाहर हो गया. उसने फिर से चुनौती दी है और मैं पांच अगस्त से उससे मुकाबला करूंगा.’
Back to top button