15 सितंबर तक अकालियों के खिलाफ कार्रवार्इ ना हुर्इ तो दूंगा इस्तीफाः फूलका

चंडीगगढ़: बेअदबी मामलों पर विधानसभा में पेश की गई जस्टिस रणजीत सिंह की रिपोर्ट के आधार पर बादलों के खिलाफ कार्रवार्इ न होने पर विपक्ष के पूर्व नेता और ‘आप’ विधायक एच.एस. फूलका ने विधानसभा से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है।

यहां प्रैस कान्फ़्रैंस करते हुए फलका ने कहा कि यदि सरकार की तरफ से 15 सितंबर तक बादलों के खिलाफ कार्रवार्इ न की गई तो 16 सितंबर को वह विधानसभा में से अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया के पंजाबियों की नजरें श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं। पंजाब के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि विधानसभा में कांग्रेस सरकार ने गुमराह किया है। 

फूलका ने कहा कि जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की तरफ से रिपोर्ट में 3 लोगों को बेअदबी के लिए दोषी ठहराया गया है जिसमें पूर्व डी. जी. पी. सुमेध सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम शामिल है परन्तु इनमें सिर्फ़ गुरमीत राम रहीम ही असली दोषी थे जबकि दूसरे मामला गोली चलाने का है जिसमें सुमेध सिंह सैनी और प्रकाश सिंह बादल मुख्य आरोपी हैं। 

Back to top button