बड़वानी के ठीकरी नाके के पास अचानक लहराते हुए पलट गई बस, 15 यात्री घायल

बड़वानी में शुक्रवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया है। बस मुंबई से इंदौर आ रही थी। बस जब ठीकरी नाके के पास पहुंची तो अचानक वह लहराने लगी और पलट लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

बड़वानी के ठीकरी नाके के पास अचानक लहराते हुए पलट गई बस, 15 यात्री घायल

जानकारी के अनुसार ठीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरुफाटक के समीप मुंबई से इंदौर आ रही बस क्रमांक यूपी 75 एटी 1899 अनियंत्रित होकर पलट गई।

पुलिस का खुलासा: पत्नी के साथ मिलकर बेटे ने की बूढ़े पिता की हत्या

हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 5 बजे हुआ। हादसे के समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे
दुर्घटना की सूचना मिलते ही ठिकरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस व अन्य ग्रामीणों ने घायलों को वाहनों से ठिकरी सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया थाना प्रभारी सुरेश माहले ने बताया है कि दुर्घटना में 15 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर आरएस मुजाल्दे ने बताया कि 15 में से 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इंदौर रैफर किया गया है।

 

Back to top button