हाथ से ना जानें दे मौका, 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती

माचल प्रदेश स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (HPSSB) ने जूनियर ऑफिस असिस्‍टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट समेत कई अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 1661 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा. 

अच्छी बात ये हैं कि इस भर्ती के जरिए 10वीं, 12वीं पास तथा डिप्‍लोमा धारक उम्‍मीदवारों के लिए नौकरी पाने का अच्‍छा मौका है. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने की लास्‍ट डेट अब 31 अक्‍टूबर से बढ़ाकर 14 नवंबर 2020 कर दी गई है. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अप्‍लाई नहीं किया है, वे तुरंत hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कुल 1661 वैकेंसी में इन पदों पर होगी भर्ती जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 1160

स्टेशन फायर ऑफिसर- 02

यातायात निरीक्षक- 06

टेक्नीशियन- 02

सांख्यिकीय सहायक – 17

सहायक स्टोर कीपर-  40

स्टेनो टाइपिस्ट – 13

निरीक्षक (होटल) – 04

जूनियर इंजीनियर – 247

सहायक लाइब्रेरियन – 03

जूनियर कैमरामैन – 08

जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर-  03

कुक – 01

सहायक प्रबंधक-  05

विक्रेता 01

कार्यशाला प्रशिक्षक – 

सेरीकल्चर इंस्पेक्टर-  06

जूनियर ड्राफ्ट्समैन – 90

क्लर्क-  13

जूनियर ऑफिसर-  03

स्टेनो टाइपिस्ट-ट्रेनी – 03

जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-ट्रेनी-  08

सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर-  01

कंप्यूटर ऑपरेटर-  05

प्रयोगशाला सहायक-  04

वैज्ञानिक सहायक-  04

Bandman-कम-गार्डसमैन-  03

कंपनी कमांडर-  03

रीस्‍टोरर – 01

जरूरी योग्यता

जबकि शैक्षणिक योग्‍यता सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है. जूनियर पदों पर डिप्‍लोमा धारक तथा 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं जबकि सीनियर पदों पर 12वीं पास कैंडिडेट अप्‍लाई कर सकते हैं. पदानुसार निर्धारित योग्‍यता की जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें. बता दें कि आवेदन शुल्‍क अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 360/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए शुल्‍क 120/- रुपए है. महिला कैंडिडेट्स और Pwd उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है.

Back to top button