आज जारी हो सकती है BSTC allotment 2018 कि पहली लिस्ट, bstcggtu2018.com पर जाकर करें चेक

BSTC allotment result 2018: बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (बीएसटीसी) आज आधिकारिक वेबसाइट bstcggtu2018.com पर बीएसटीसी 2018 की पहली सूची जारी कर सकता है. पहले ये लिस्ट 23 जून को जारी की जानी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से ऐसा नहीं हो सका. मिली जानकारी के अनुसार, चयनित उम्मीदवार 6 जुलाई, 2018 तक आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल 6 मई 2018 को बीएसटीसी की परीक्षा ली गई थी और 6 जून को रिजल्ट जारी किए गए थे. फिलहाल सीटें अलॉट होनी बाकी है. प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. राजस्थान में इस साल 20,920 सीटें खाली हैं जिसे बीएसटीसी की ओर से भरी जानी है.

यह परीक्षा राजस्थान में टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होती है. दो वर्षीय कोर्स के लिए 6.52 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 6.03 ने एग्जाम पास किय. इस बार जालौर के जयराम ने 594 में से 515 अंक प्राप्त कर टॉप किया. बीएसटीसी सीट अलॉटमेंट राजस्थान की 20 हजार सीटों के लिए होना है. अलॉटमेंट सीट रिजल्ट में जो छात्र सफल हुए हैं वे 23 जून से लेकर 29 जून तक अपनी फीस जमा करा सकते हैं. प्रथम सीटों का अलॉटमेंट होने के बाद छात्र 2 जुलाई से आवंटित महाविद्याल व संस्थान में प्रवेश ले सकते है.

#बड़ी खुशखबरी: ACCOUNTS EXECUTIVE के लिए नौकरी का सुनहरा मौका

ऐसे देखें नतीजे

– BSTC 2018 की आधिकारिक वेबसाइट bstcggtu2018.com पर जाएं
– BSTC Results के लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर डालें। अपना रिजल्ट देखें.

Back to top button