BSNL ने अपने इस प्लान में किये बड़े बदलाव अब मिलेगा ज्यादा डेटा और भी बहुत कुछ

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने 525 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है।  बीएसएनएल का 525 रुपये वाला प्लान अब ज्यादा डेटा और डेटा को कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा के साथ आएगा। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में 200 जीबी तक ही डेटा को कैरी फॉरवर्ड किया जा सकेगा।

BSNL 525 रुपये वाले प्लान में अब आपको 80 जीबी डेटा मिलेगा, यह पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है (दिल्ली और मुंबई सर्किल में भी)।

BSNL 525 रुपये वाले प्लान के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। Telecom Talk की रिपोर्ट फिलहाल इस प्लान का फायदा कोलकाता यूजर को मिलेगा। अन्य सर्किल में यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 15 जीबी डेटा और कैरी फॉरवर्ड सुविधा के साथ नहीं आता है।

एक और जहां बीएसएनएल 200 जीबी तक डेटा को कैरी फॉरवर्ड करने की सुविधा दे रहा है वहीं दूसरी तरफ Airtel यूजर अधिकतम 500 जीबी तक डेटा को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

Back to top button