BSNL ने इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बदलाव, यूजर्स को मिलेगा अतिरिक्त डाटा

बीएसएनएल ने अपने तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किया है. अब इन प्लान्स में यूजर्स को अतिरिक्त डाटा मिलेगा. प्लान्स में किए गए बदलाव के बाद से यूजर्स को अब 50GB तक अधिक डाटा मिलेगा. BSNL ने इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में किया बदलाव, यूजर्स को मिलेगा अतिरिक्त डाटा

कंपनी ने BSNL Fibro BBG ULD 1395 CS49 प्लान में बदलाव किया है. इस प्लान में यूजर्स को 250 GB का डाटा मिलेगा. पहले इस प्लान में यूजर्स को 200 GB का डाटा मिल रहा था. इन प्लान्स में यूजर्स को 40 Mbps की स्पीड से डाटा मिलता है. 

BSNL Fibro BBG ULD 1895 CS129 प्लान के तहत यूजर्स को 250 GB डाटा से बढ़कर 300 जीबी का डाटा मिलेगा. इन प्लान्स में यूजर्स को 50 Mbps की स्पीड से डाटा मिलता है जबकि BSNL Fibro BBG ULD 1045 CS48 प्लान में यूजर्स को 150 GB का डाटा अब तक मिल रहा था. अब इस प्लान में यूजर्स को 200 GB डाटा मिलेगा. बीएसएनएल के आलावा एयरटेल ने भी हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कुछ बेहतर प्लान पेश किए हैं. रिलायंस जियो भी जल्द ही गीगाफाइबर सुविधा को लॉन्च करने वाला है. ऐसे में इस सेक्टर में भी प्राइस वॉर बढ़ेगा.   

Back to top button