BSE Odisha 10th Result 2019: आज जारी कर सकता है 10वीं के परिणामों की घोषणा…

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन या ओडिशा बोर्ड 10वीं का आज रिजल्ट घोषित कर सकता है. स्टूडेंट अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ओडिशा बोर्ड के एक अधिकारी ने इस बात को कंफर्म किया है कि आज 10वीं का रिजल्ट घोषित हो सकता है. उन्होंने बताया कि रिजल्ट की घोषणा के बाद इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

पिछले वर्ष ओडिशा बोर्ड ने 7 मई को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था इसे देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही थी इस बार भी बोर्ड मई के पहले सप्ताह में ही मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर देगा. दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि आज परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड 10वीं के परिणामों की घोषणा बोर्ड ऑफिस में 9:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कर सकता है.

यहां भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 5 लाख से छात्रों ने भाग लिया है. बोर्ड की तरफ से इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 23 मार्च से 8 मार्च तक किया गया. आपको बता दें कि छात्र बोर्ड की ऑफिशियल साइट के अलावा एक अन्य वेबसाइट orissaresult.nic.in भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Back to top button