घर में खुशहाली लाने वाले आसान वास्तु उपाय

आज हम बात करेंगे वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको किन बातों का ध्यान रखना है कि आपके घर में सुख समृद्धि आए और परवारिक माहौल भी सकरात्मक रहे तो चलिए जानतें है –

+ इस बात का ध्यान रखें कि घर में पूजास्थल का निर्माण ईशान कोण में करवाएँ।

+ घर का अग्र भाग ऊंचा तथा पृष्ठ भाग नीचा हो तो निचले भाग में डिश एंटीना, टी.वी. एंटीना आदि को अगले भाग से ऊँचा कर लगा दें। इस प्रकार यह वास्तुदोष पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगा।

+ यदि घर का पूर्व एवं आग्नेय निचले हों और वायव्य तथा पश्चिम ऊंचे हों तो प्लाट के स्वामी को लड़ाई-झगड़े, विवाद के कारण मानसिक यातना सहनी पड़ती है।

+ दरवाजों के कब्जों में तेल डालते रहें अन्यथा दरवाजा खोलते या बंद करते समय आवाज करते हैं, जो वास्तु के अनुसार अत्यंत अशुभ तथा अनिष्टकारी होता है।

Back to top button