Breaking News: पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 4 लोग घायल

Breaking News: पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 4 लोग घायल9:52AM- बलूचिस्तानः विस्फोट में 4 घायल
पाक मीडिया के मुताबिक क्वेटा (बलूचिस्तान) के सरियाब में एक रोड पर हुए विस्फोट में चार लोग घायल हुए हैं।
9:40AM- ईराक से हटेगा अमेरिका का बैन
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि ट्रंप के नए आव्रजन आदेश में यात्रा प्रतिबंध से प्रभावित देशों की सूची से ईराक का नाम हटा दिया जाएगा।
9:30AM- डीयू छात्रों की पुलिस के खिलाफ याचिका
दिल्ली विश्वविद्यालय के दो लॉ स्टूडेंट्स ने छात्रों और पत्रकारों के साथ कथित बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों के खिलाफ HC में दी जनहित याचिका की है।
9:27AM- कंसास हमलाः अमेरिकी हिंदू समुदाय ने ट्रंप को कहा शुक्रिया

8:50AM- यूपी चुनावः देवरिया और महाराजगंज में PM की रैली 
पीएम मोदी आज देवरिया और महाराजगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

8:35AM- हम एकता का संदेश देना चाहते हैं, हर तरह की घृणा और हिंसा की निंदा करते हैंः ट्रंप का यूएस कांग्रेस में पहला संबोधन खत्म
8:30AM- ट्रंप ने होमलैंड सुरक्षा विभाग को ‘VOICE’ (Victims of Immigration Crime Engagement) नाम का ऑफिस बनाने के लिए कहा। इसमें पीड़ित अप्रवासियों की समस्याएं सुनी जाएंगी।
8:28AM- ओबामाकेयर एक आपदा हैः ट्रंप
8:27AM- विदेशी कंपनियों को अमेरिका का फायदा नहीं उठाने देंगे, हमारे लिए सबसे पहले अपने नागरिक हैंः ट्रंप
8:25AM- अमेरिकी स्टील से ही अमेरिकी पाइपलाइन बननी चाहिए- राष्ट्रपति ट्रंप
8:20AM- मध्यम वर्ग को बड़ी टैक्स राहत देंगे- राष्ट्रपति ट्रंप
8:17AM- ट्रंप ने दोहराई ओबामाकेयर को हटाने की मांग
8:15AM- ट्रंप ने दोहराई ‘बाय अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन’ की बात।
8:09AM- हम एकता का संदेश देना चाहते हैं। हम हर तरह की घृणा और हिंसा की निंदा करते हैं: डोनाल्ड ट्रंप
8:00AM- ISIS मुस्लिमों, ईसाईयों व सभी धर्मों के लोगों को मार रहा है, हम दुनियाभर के मुस्लिम सहयोगियों की मदद लेकर इसे खत्म करेंगेः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
7:57AM- अप्रवासी कानून को सशक्त बनाकर हम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। हम अरबों डॉलर बचाएंगे और अपने लोगों को सुरक्षित करेंगे- डोनाल्ड ट्रंप
7:56AM- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जल्द दक्षिणी सीमा पर एक महान दीवार का निर्माण शुरू होगा

7:54AM– हमारे नागरिकों की रक्षा करने व हिंसक अपराध को कम करने के लिए मैंने टास्क फोर्स बनाने के लिए न्याय विभाग को निर्देश दिया है: राष्ट्रपति ट्रंप
7:50AM- अतीत में की गई गलतियों को भविष्य में दोहराने की अनुमति नहीं दूंगाः ट्रंप
7:48AM- अमेरिका को पहले अपने नागरिकों को आगे रखना होगा क्योंकि तभी हम अमेरिका को दोबारा महान बना सकते हैंः राष्ट्रपति ट्रंप

7:42AM- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंसास में हुई भारतीय की हत्या पर दुख व्यक्त किया और इस तरह की घटनाओं की निंदा की

7:22AM- ‘मेरे बेटे की उपलब्धियों के लिए मैं अवाक हूं, मेरी खुशी को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है’ : वासु पवार, सनी पवार की मां
7:22AM- मैं ऑस्कर अटेंड करके बहुत खुश हूं- सनी पवार
7:22AM- हॉलीवुड फिल्म लॉयन में बतौर बाल कलाकार काम करने वाले सनी पवार ऑस्कर अवॉर्ड अटेंड करके भारत लौटे
6:28AM- इस तरह के (नस्लीय और धार्मिक हमलों) की हमारे देश में कोई जगह नहीं है और हम हमेशा इस बात को स्पष्ट करते रहेंगा: व्हाइट हाउस
6:27AM- व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा- राष्ट्रपति ऐसे किसी भी (केंसास हमले) की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
6:27AM- व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा- केंसास हमले के पीड़ित पर राष्ट्रपति की नजर है और वह घायल के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।

Back to top button