IRCTC पर टिकट बुक कराना होगा और भी महंगा, जानिए क्यों 

रेल का सफर और महंगा होने जा रहा है। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा कहीं और से बुक करने पर अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा। IRCTC पर टिकट बुक कराना होगा और भी महंगा, जानिए क्यों 

यहां से बुकिंग करने पर कटेगी जेब
अगर आप रेलवे का टिकट पेटीएम, मोबिक्विक, मेकमाईट्रिप, यात्रा और क्लियरट्रिप आदि मोबाइल वॉलेट या वेबसाइट से करते हैं तो ज्यादा पैसा खर्च करने के लिए तैयार हो जाइये। अब इन वेबसाइट्स और मोबाइल वॉलेट से टिकट की बुकिंग पर 12 रुपये और अतिरिक्त कर देना होगा। 

कंपनियों से वसूलेगा चार्ज
आईआरसीटीसी इसके अलावा कंपनियों से वार्षिक रखरखाव शुल्क भी वसूलती है। इसके अलावा वो 5 रुपये डिस्पले विज्ञापनों के और 15 रुपये का शुल्क कैशबैक पर भी इन कंपनियों से वसूलेगी। वहीं अगर कोई भी कंपनी अपनी वेबसाइट पर किसी थर्ड पार्टी के उत्पादों को बेचती है तो उससे 25 रुपये प्रति टिकट शुल्क वसूला लाया जाएगा। 

Back to top button