IRCTC से टिकट बुक करना अब होगा और आसान, जल्द ही आयेगा पेमेंट गेटवे ipay

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) जल्द ही अपना पेमेंट गेटवे शुरू करने जा रहा है। इससे कंपनी की आगे चलकर थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इससे टिकट बुक कराना भी सस्ता हो जाएगा। 

 

हर महीने 12 लाख टिकट बेचती है कंपनी
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने करीब 12 लाख टिकटों की बुकिंग होती है। इन टिकट के लिए भुगतान थर्ड पार्टी यानी की बैंक, यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट गेटवे की मदद से किया जाता है। 

ipay के नाम से शुरू होगा गेटवे
आईआरसीटीसी ने अपने इस पेमेंट गेटवे को आईपे का नाम दिया है। एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी 4 से 8 हफ्तों के बीच इसे अपनी वेबसाइट और ऐप पर शुरू कर देगी। पहले इसका पायलेट टेस्ट होगा। टेस्टिंग के बाद चरणबद्ध तरीके से इसको पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान अन्य थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे भी मौजूद रहेंगे। 

Back to top button