नोटबंदी के बाद बॉलीवुड का हाल, बॉलीवुड एक्टर्स की जुबानी..

आइये जानिए कि नोटबंदी के बाद अभिनेता कैसे नोट बदलेंगे:

दिलीप कुमार: ए भाईईईई! ए भाईईईई!! अरे कोई गाड़ी रोको। ए भाईईईई मेरे नोट बदल दो भाईईईई।।।

अमिताभ बच्चन: मैं नोट बदल लाऊंगा मां। मैं नोट बदल लाऊंगा। लेकिन पहले उसे पकड़ कर लाओ जिसने मेरी नोट पर यह लिख दिया कि “सोनम गुप्ता बेवफा है।”

शत्रुघ्न सिन्हा: खामोशशशशशश। बैंक मैनेजर कहाँ है? आए तो कह देना छैनू आया था।

ए के हंगल (भीड़ देखकर हिलते डुलते वापस होते हुए): इतनी लंबी लाइन क्यों है भाई?

शाहरुख खान: ककककककककिरन। बड़े बड़े नोटों को बदलने के लिए छोटे छोटे नोटों को लेना पड़ता है सेनोरिटा।

राजकुमार: नोट बदलेंगे, जरूर बदलेंगे। लेकिन बैंक भी हमारा होगा, नोट भी हमारी होगी और तारीख भी हमारी ही होगी।

खेसारी लाल और चांदनी सिंह के इस गाने ने मचाई खलबली, साढ़े 6 करोड़ के पार पहुँचे व्यूज

अजीत को नोट बदलने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बड़े आराम से बैंक मैनेजर को फोन घुमाया और कहा, “देखो बरखुरदार… तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है।”

धर्मेन्द्र (क्रोध में दांत पीसते हुए): कमीने, कुत्ते मैं गिन गिन के नोट बदलूंगा।

मीना कुमारी (सिसकते हुए): ऐ खुदा! परवरदिगार!! मैं क्या करूं? कहाँ जाऊं?

राखी (भगवान के चरणों में सिर पटक कर चिल्लाते हुए): मेरे 500 और 2000 के नये नोट आयेंगे।

प्रेम चोपड़ा: मैं वो बला हूँ जो 500 का नकली नोट देकर 2000 की असली नोट लेता हूँ।

गब्बर सिंह: अरे ओओओओ बैंकर, लाइन में कितने आदमी थे?

हेमा मालिनी: नहींहींहींहीं मुझे छुट्टे दो। मैं 2000 के नोट का क्या करूंगी? मैं तो चिल्लर पे भी नाचूंगी।

अमरीश पुरी: मुझे नये नोट मिल गये। हा हा हा हा हा हा हा हा… मोगैम्बो खुश हुआ।

राजेश खन्ना: बाबू मोशाय… ये दुनिया रंग रंगीली है… कल ब्ल्यू और हरी नोट थी… आज गुलाबी है रे।

Back to top button