अभी अभी : क्यूबा में उड़ान भरते ही बोइंग-737 विमान हुआ क्रैश, 100 से अधिक लोगों की हुई मौत

क्यूबा के हवाना में एक बड़े हवाई दुर्घटना की खबर है। यहां क्यूबाना एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस विमान में कुल 104 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। फ्लाइट ने हवाना से हॉलगुइन के लिए उड़ान भरी थी। क्यूबा की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, यह विमान मेक्सिको की एक चार्टर कंपनी ‘दमोझ’ का था और क्यूबा की सरकारी एयरलाइन ने इसे लीज पर लिया था।अभी अभी : क्यूबा में उड़ान भरते ही बोइंग-737 विमान हुआ क्रैश, 100 से अधिक लोगों की हुई मौत

क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के अखबार ग्रैनमा के मुताबिक, सिर्फ तीन लोग ही जिंदा बच पाए हैं और उनकी भी हालत गंभीर है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल डियाज कनेल दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं, उन्होंने कई मौतों की आशंका जताई है। 
ये बोइंग 737 का विमान है जिसने हवाना के जोस मार्टी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लेकिन कुछ समय बाद प्लेन के क्रैश होने की खबर आ गई। फ्लाइट के क्रैश होने के बाद वहां आसपास धुंए का गुबार देखा गया जिसके बाद दुर्घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं।
 
Back to top button