BoB SO Recruitment 2020: बैंक ऑफ बड़ौदा में लेंडिंग विभाग नौकरियां, 13 पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। Bank of Baroda Recruitment 2020: बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल लेंडिंग विभाग में भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार सम्बन्धित क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 13 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि तीन वर्षों की होगी, जिसके दौरान उम्मीदवारों पीरियॉडिक पर्फॉर्मेंस रिव्यू किया जाएगा। संवधि की अवधि को बैंक द्वारा आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं, चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग मुंबई स्थित ऑफिस में की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, bankofbaroda.in पर कैरियर सेक्शन में विजिट करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी कैरियर पेज पर जा सकते हैं। कैरियर पेज पर भर्ती विज्ञापन के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय बैंक द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2020 नोटफिकेशन यहां देखें

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

इन पदों के लिए होनी है भर्ती

  • डिजिटल जोखिम विशेषज्ञ – 2 पद
  • लीड – डिजिटल बिजनेस पार्टनरशिप – 1 पद
  • लीड डिजिटल बिक्री – 1 पद
  • डिजिटल एनालिटिक्स विशेषज्ञ – 1 पोस्ट
  • इनोवेशन एंड इमर्जिंग टेक स्पेशलिस्ट – 1 पद
  • डिजिटल यात्रा विशेषज्ञ – 1 पद
  • डिजिटल बिक्री अधिकारी – 1 पद
  • यूआई / यूएक्स विशेषज्ञ – 1 पोस्ट
  • परीक्षण विशेषज्ञ – 2 पद

ऐसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और/या ग्रुप डिस्कशन और/या किसी अन्य चयन प्रक्रिया से किया जाएगा। चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सभी चरणों में सफल होना होगा।

Back to top button