बीएमसी चुनाव Live: मतगणना शुरू, शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को 10 महानगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के लिए हुए चुनावों की मतगणना शुरू हो गयी है। सियासी पंडितों की नजर खास तौर पर देश की सबसे अमीर नगरपालिका बृहन मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के नतीजों पर होगी। शिवसेना और बीजेपी ने ये चुनाव अलग-अलग लड़ा है, ऐसे में दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं।बीएमसी चुनाव Live: मतगणना शुरू, शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर

मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था जो पिछले 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है।

यह भी पढ़े : अखिलेश पहली बार हुए गठबंधन से नाराज,कहा

पहले प्रथम चरण में 15 जिला परिषदों और 165 पंचायत समितियों के लिये चुनाव हुए थे। दूसरे चरण में मुंबई समेत जिन 10 महानगर पालिकाओं में चुनाव हुए उनमें मुंबई, ठाणे, उल्हासनगर, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नागपुर, अकोला, नासिक, सोलापुर, अमरावती है। दूसरे चरण में 21 फरवरी को 11 जिला परिषद और 118 पंचायत समितियों के लिये भी मतदान हुआ था|

यह भी पढ़े : यूपी चुनाव 2017: चौथे चरण तक सिर्फ 325 महिला नेताओं को मिला टिकट

Back to top button