कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत को एक वर्ष पूरा होने पर BJP ने देशवासियों को दीबधाई

 कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत को एक वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों को बधाई दी है और लोगों से टीका जरूर लगवाने की अपील की है। भाजपा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोरोना के खिलाफ भारत में चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण करने पर सभी देशवासियों को बधाई। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आप भी अपना योगदान दें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।’

बता दें कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को आज एक साल पूरा हो गया है। पिछले साल 16 जनवरी से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। इसके तहत सबसे पहले स्वासथ्यकर्मियों को डोज दी गई थी और अब इसके दायरे में 15 साल से 18 साल की उम्र तक के किशोर आ चुके हैं। अभियान की शुरुआत सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के साथ हुई थी। इस एक साल में कोरोना वैक्सीन की 156 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।

Back to top button