BJP नेता ने कही बेतुकी बात- फसलों को आपदा से बचाने के लिए किसान पढ़ें, हनुमान चालीसा

पीएम मोदी भले ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देने का गुणगान करते रहे हों, लेकिन मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता तो किसानों को प्राकृतिक आपदा के कहर से बचने के लिए भगवान भरोसे रहने की नसीहत दे रहे हैं. बीजेपी के पूर्व विधायक और नेता रमेश सक्सेना ने किसानों से कहा है कि फसलों को ओले जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए वे हनुमान चालीसा का पाठ करें. मजे की बात यह है कि उनकी इस बात का समर्थन कृषि मंत्री ने भी किया है.

BJP नेता ने कही बेतुकी बात- फसलों को आपदा से बचाने के लिए किसान पढ़ें, हनुमान चालीसाअपने को अंदर से मजबूत करें किसान

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने बीजेपी नेता रमेश सक्सेना के बयान का समर्थन किया है. पाटीदार ने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से किसान ‘अंदर से मजबूत’ होंगे. राज्य में पिछले दो दिनों में बारिश और ओलावृष्ट‍ि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन राज्य के बीजेपी नेता ऐसे बयान देकर किसानों के प्रति असंवेदनशीलता की हद दिखा रहे हैं.

पूर्व विधायक ने एक वीडियो अपील जारी कर किसानों से कहा, ‘वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले चार-पांच दिन तक प्रकृति का प्रकोप रहेगा. ओले भी आएंगे और बारिश भी होगी. इस आपदा से बचने के लिए एकमात्र उपाय है हनुमान चालीसा. सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि प्रतिदिन एक घंटा हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है.’

सिहोर के पूर्व विधायक सक्सेना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ‘इस बारे में कृषि राज्य मंत्री पाटीदार ने कहा, ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से राहत मिलेगी और इससे किसान अंदर से मजबूत होंगे.’

Back to top button