BJP सांसद बाबुल सुप्रियो की बढ़ीं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कोलकाता: चुनाव आयोग ने एक चुनाव प्रचार अभियान गीत बिना पूर्व अनुमति के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.BJP सांसद बाबुल सुप्रियो की बढ़ीं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

सुप्रियो द्वारा यह गीत बनाया गया है और उन्होंने ही इसे गाया है. पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय बसु ने बताया कि सोशल मीडिया में यह संगीत वीडियो पोस्ट किया गया है और कुछ स्थानीय टीवी समाचार चैनलों ने इसे चुनाव आयोग से प्रमाण पत्र लिये बिना प्रसारित कर दिया.

बसु ने कहा कि आसनसोल से सांसद को 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है. अधिकारी ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हमारे मीडिया निगरानी विभाग ने गाने को प्रसारित किया और उसे सोशल मीडिया पर भी देखा. तृणमूल कांग्रेस ने भी एक शिकायत दर्ज कराई थी. हमने इसकी जांच की और पाया कि यह गाना बिना प्रमाण पत्र के सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया.’’ बसु ने कहा कि यह प्रचार अभियान गीत आयोग के अगले आदेशों तक ‘‘प्रसारित नहीं किया जायेगा.’’ 

Back to top button