BJP के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द, पर्रिकर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे गृह मंत्री राजनाथ

नई दिल्ली। लंबी बीमारी के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का आज रविवार की शाम निधन हो गया। मनोहर पर्रिकर 63 साल के थे। पर्रिकर अग्नाशय की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर अत्यंत दुख हुआ है।

Visuals from outside the residence of #ManoharParrikar in Panaji, Goa. pic.twitter.com/5M6lzmaVWv
— ANI (@ANI) March 18, 2019

ये भी पढ़ें :-गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन, कैंसर से थे पीड़ित 
आपको बता दें मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक पणजी में भाजपा हेडक्वार्टर पर रखा जाएगा। 10:30 बजे उनका पार्थिव शरीर कला अकादमी ले जाया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक आम जनता मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दे सकेगी। शाम 5 बजे मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Program plan of Shri Manohar Parrikar’s final journey. pic.twitter.com/F48awpxoMW
— CMO Goa (@goacm) March 17, 2019

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 में चौकीदार बना-बिगाड़ सकते हैं चुनावी समीकरण 
जानकारी के मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद आज सोमवार को CEC सहित भाजपा के सभी आधिकारिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।वहीँ राजनाथ सिंह ने कहा- मेरे प्रिय मित्र और गोवा के मुख्यमंत्री #ManoharParrikar के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह अपनी ईमानदारी, निष्ठा और सरलता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बड़ी लगन के साथ देश और गोवा राज्य की सेवा की। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

Home Minister Rajnath Singh will go to Goa tomorrow for Goa Chief Minister #ManoharParrikar‘s last rites ceremony. https://t.co/c07ukAZ4tr
— ANI (@ANI) March 17, 2019

All official programmes of BJP including the CEC scheduled for tomorrow, have been cancelled, following the demise of Former Defence Minister and Goa CM Manohar Parrikar.
— ANI (@ANI) March 17, 2019

Back to top button