मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर के 1437 पदों पर वैकेंसी निकाली है। 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें और आगामी चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन के प्रिंटआउट को अपने पास सुरक्षित रख लें।मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी, 40 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

मेडिकल ऑफिसर के पद रिक्त

वेस्ट बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड

वेबसाइटः http://wbhrb.in/

कुल पदः 1437

पद का विवरण: मेडिकल ऑफिसर

सामान्य चिकित्सा – 168

सामान्य सर्जरी – 168

Gynae और Obs. – 131

एनेस्थेसिया – 231

नेत्र विज्ञान – 95

Otorhinolaryngology – 102

त्वचाविज्ञान – 7

पैथोलॉजी – 53

बायोकैमिस्ट्री – 66

माइक्रोबायोलॉजी – 5

बाल चिकित्सा चिकित्सा – 158

ओर्थपेडीक सर्जरी – 105

ओन्कोलॉजी – 10

रेडियोडिग्नोसिस – 103

मनोचिकित्सा – 3

मेडिको-कानूनी – 32

शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री व अन्य संबंधित योग्यताएं

आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष।

आवेदन शुल्क: सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 210 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निःशुल्क

वेतनमान: चयनित उम्मीदवार 15,600- 42,000 रुपये मासिक वेतन प्राप्त करने के पात्र होंगे।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया: संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। आगामी चयन प्रक्रिया के लिए आवेदन के प्रिंटआउट को अपने पास सुरक्षित रख लें।

अंतिम तिथिः 18 जुलाई, 2018

Back to top button