4 दिन बाद लॉन्च होगी दमदार बाइक Jawa 300, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर

महिंद्रा के मालिकाना हक वाली कंपनी क्लासिक लेजेंड ब्रांड के जरिये जावा (JAWA) मोटरसाइकिल 15 नवंबर भारत में दोबारा एंट्री करने वाली है. कंपनी ने कुछ समय पहले इस मोटरसाइकल में लगने वाले इंजन से पर्दा हटाया था. कंपनी के मुताबिक, इसमें 293cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो 27 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा. इंजन को BS6 रेडी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. महिंद्रा इस चेक (Czech) ब्रांड की बाइक को भारत में उतारेगी. महिंद्रा ने 2016 में इसे बेचने का लाइसेंस लिया था. कंपनी फर्स्‍ट न्‍यू जनरेशन जावा मोटरसाइकिल को 15 नवंबर 2018 को मुंबई में पेश करेगी.  नई जावा में 6 स्पीड गियरबॉक्स होगा और नई जावा में गोल हेडलाइट और डिसपर्शन स्टाइल लेंस होगा. फिलहाल यह बाइक स्पोक व्हील में लॉन्च की जा रही है. डुअल डिस्क ब्रेक और फ्रंट व्हील में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम होगा. 

कंपनी का दावा है कि इस इंजन को दुनिया के लीडिंग इंजन स्पेशलिस्ट के पास रहकर इटली के टेक्निकल सेंटर में बनाया गया है. जावा मोटरसाइकल को क्लासिक हेरिटेज लुक देने के लिए महिंद्रा की कोई बैजिंग नहीं की जाएगी और इन्हें अलग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. भारत में चैक मोटरसाइकल ब्रांड की बाइक्स को बेचने का लायसेंस क्लासिक लैजेंड्स ने हासिल किया है और भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली मोटरसाइकल को कंपनी के मध्य प्रदेश स्थित पीथमपुरा प्लांट में बनाएगी. 

Back to top button