बिहार में काम की कमी नहीं, स्किल की है कमी: CM नीतीश

पटना। पटना के वेटनरी कॉलेज में आयोजित राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग देने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बिहार में काम की कमी नहीं है, स्किल की कमी है। बिहार में काम की कमी नहीं, स्किल की है कमी: CM नीतीश

मुख्य्मंत्री ने कहा कि हम न्याय के साथ विकास करते हैं। 2020 तक एक करोड़ युवाओं को हम हुनरमंद बनाएंगे, ताकि वो अपना रोजगार सृजन कर सकें। एक साल में में कौशल विकास पर 90 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे, हमारे युवा हुनरमंद होंगे और आगे बढ़ेंगे।

वहीं, कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दावा किया कि स्किल बिहार के बिना स्किल इंडिया मुमकिन नहीं है। बिहार के युवाओं को हुनरमंद बनाना हमारी प्राथमिकता है।

Back to top button