बिहार चुनाव: दूसरे चरण का मतदान नीतीश कुमार ने डाला वोट, राबड़ी बोलीं- परिवर्तन की गंगा बह रही है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघा के एक सरकारी स्कूल में वोट डालने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को अपना वोट डालने के लिए आना चाहिए।’ दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर बिहार की जनता अपना प्रतिनिधि चुन रही है। दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद होंगे। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

तेजस्वी यादव ने लोगों से की वोट करने की अपील
पटना में राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट करने की अपील की। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई,सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे।’

वोट डालने के लिए पहुंचे तेजप्रताप यादव
राजद नेता और हसनपुर से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, ‘जनता बदलाव चाहती है। जनता त्राहिमाम कर रही है। हम उनकी मांगों को पूरा करेंगे। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं।’

वोट डालने के लिए पहुंची राबड़ी देवी
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी वोट डालने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिहार को बदलाव चाहिए, बदलाव की गंगा बह रही है।’ राबड़ी के साथ उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी पटना के बूथ नंबर 160 पर वोट डाला। 

Back to top button