सबसे बड़ा रुपया: डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 69.65 के स्तर पर खुला

डॉलर के मुकाबले 70 का आंकड़ा पार करने के बाद रुपया अब संभलने लगा है. मंगलवार को रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत हुआ है. शुरुआती कारोबार में यह 69.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.सबसे बड़ा रुपया: डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 69.65 के स्तर पर खुला

इससे पहले सोमवार को रुपया 69.82 के स्तर पर डॉलर के मुकाबले बंद हुआ था. सोमवार को भी रुपये ने मजबूत वापसी की थी. इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यह 33 पैसे की बढ़त के साथ 69.82 के स्तर पर बंद हुआ था.

इससे पहले 13 अगस्त को रुपये ने 70 का आंकड़ा पार कर लिया था. इस दिन रुपया एक डॉलर के मुकाबले 70 के पार पहुंच गया था. रुपये ने इस दिन शुरुआत तो मजबूत की थी, लेक‍िन शुरुआती कारोबार में ही इसमें कटौती नजर आने लगी.

इसकी वजह से 69.85 के स्तर पर मजबूत शुरुआत करने के बाद रुपया 1 डॉलर के मुकाबले 70.07 के स्तर पर पहुंच गया. यह पहली बार था जब रुपये ने 70 का आंकड़ा पार किया था.

विशेषज्ञ पहले ही इस बात की आशंका जता चुके थे कि रुपया 70 का आंकड़ा पार कर सकता है. दरअसल तुर्की में जारी आर्थ‍िक संकट और मजबूत होते डॉलर की वजह से रुपये में लगातार उथल-पुथल बनी हुई है.

Back to top button