#बड़ी खुशखबरी: सरकारी नौकरी का शानदार मौका, सरकार ने निकाली बंपर वेकेंसी

 उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने 1218 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये सभी नियुक्तियां फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर की जाएंगी. अगर आप संबंधित पदों के लिए पहले आवदेन करने के साथ ही शुल्क भी जमा कर चुके हैं तो आपको दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 मई से शुरू हो चुकी है. पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं.#बड़ी खुशखबरी: सरकारी नौकरी का शानदार मौका, सरकार ने निकाली बंपर वेकेंसी

पद नाम : फॉरेस्ट गार्ड
वर्ग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
अनारक्षित : 623, ओबीसी : 211, एससी : 310, एसटी : 74

योग्यता
उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. प्रादेशिक सेना में कम से कम 2 वर्ष काम करने वाले और एनसीसी का बी या सी ग्रेड का प्रमाणपत्र रखने वाले को वरीयता दी जाएगी.

उम्र सीमा व वेतनमान
आवेदन करने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 01 जुलाई 2017 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. संबंधित पद के लिए 21,700 रुपये से 69,100 रुपये का वेतनमान निर्धारित है.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये. एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए 150 रुपये. सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
– सबसे पहले आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाएं.
– यहां होमपेज पर ही संबंधित पदों के लिए दिए गए विज्ञापन पर क्लिक करें.
– इसमें दी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें.
– इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए दिए गए लिंक क्लिक करें.
– यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भरे.
– अब ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें.
– अब स्कैन फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों को अपलोड कर सब्मिट पर क्लिक कर दें व चालान का प्रिंटआउट निकाल लें.
– ऑनलाइन या चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.

महत्वपूर्ण तिथियां
– ऑनलाइन आवेदन और ई-चालान का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि : 04 जुलाई 2018
– नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 06 जुलाई 2018
– ई-चालान से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 09 जुलाई 2018

Back to top button