बड़ी खबर: हिमगिरि, वरुणा सहित 36 ट्रेनें 19 फरवरी तक की गई निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ-सुल्तानपुर रेलखण्ड पर इंटरलॉकिंग के काम से 52 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

इससे जहां हिमगिरि, सद्भावना, वरुणा सहित 36 ट्रेनें 19 फरवरी तक रद्द रहेंगी तो उपासना, बेगमपुरा सहित 14 ट्रेनों को फैजाबाद व प्रतापगढ़ के बदले रूट से रवाना किया जाएगा। ब्लॉक का असर कुछ ट्रेनों पर 19 के बाद भी रहेगा।

बड़ी खबर: हिमगिरि, वरुणा सहित 36 ट्रेनें 19 फरवरी तक की गई निरस्त, देखें पूरी लिस्टरेलवे बोर्ड ने उतरेटिया से सुल्तानपुर होकर वाराणसी तक रेल डबलिंग के अंतिम चरण के काम को ब्लॉक मंजूर कर दिया है।

इसके तहत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से 19 फरवरी तक अकबरगंज-सिंदूरवा-निहालगढ़-अढ़नपुर तक बचे रेल दोहरीकरण को नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। 

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने उतरेटिया से सुल्तानपुर होकर वाराणसी तक रेल दोहरीकरण पूरा कर लिया है। सिर्फ चार स्टेशनों के बीच डबलिंग बची है। इसके नॉन इंटरलाकिंग को जनवरी में ब्लॉक मांगा गया था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।

इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से हजारों यात्रियों को असुविधाएं होंगी। हालांकि दोहरीकरण होने पर लखनऊ से वाराणसी के बीच ट्रेनों की गति बढ़ाई जा सकेगी, जिससे संचालन आसान हो जाएगा।

ब्लॉक का असर :  ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

हिमगिरि एक्सप्रेस (12331) 11 से 18 फरवरी, हिमगिरि एक्सप्रेस (12332) 13 से 20 फरवरी, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस (13049) 13 से 19 फरवरी, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (13050) 15 से 21 फरवरी
सियालदाह-दिल्ली एक्सप्रेस (13119) 13 व 17 फरवरी, दिल्ली-सियालदाह एक्सप्रेस (13120) 14 व 18 फरवरी, पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237) 11 व 13 फरवरी, कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238) 16 व 17 फरवरी
पटना-कोटा एक्सप्रेस (13239) 12 से 19 फरवरी, कोटा-पटना एक्सप्रेस (13240) 13 से 21 फरवरी, राजेंद्रनगर जनसाधारण (13257) 13 से 20 फरवरी, राजेंद्रनगर जनसाधारण (13258) 13 से 20 फरवरी
फरक्का एक्सप्रेस (13413) 11 से 18 फरवरी, फरक्का एक्सप्रेस (13414) 13 से 20 फरवरी, सद्भावना एक्सप्रेस (14007) 15 व 17 फरवरी, सद्भावना एक्सप्रेस (14008) 14 व 16 फरवरी
सद्भावना एक्सप्रेस (14013) 13 व 18 फरवरी, सद्भावना एक्सप्रेस (14014) 13 व 18 फरवरी, सद्भावना एक्सप्रेस (14015) 15,20 व 22 फरवरी, सद्भावना एक्सप्रेस (14016) 12,17 व 19 फरवरी
वरुणा एक्सप्रेस (14227) 13 से 19 फरवरी, वरुणा एक्सप्रेस (14228) 13 से 19 फरवरी, हरिहर एक्सप्रेस (14523) 15 व 19 फरवरी, हरिहर एक्सप्रेस (14524) 14 व 18 फरवरी
इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (19305) 16 फरवरी
गुवाहाटी-इंदौर एक्सप्रेस (19306) 19 फरवरी, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22355) 12,15 व 19 फरवरी, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22356) 13,16 व 20 फरवरी सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54281) 13 से 19 फरवरी
लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर (54282) 13 से 19 फरवरी, सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर (54283) 13 से 19 फरवरी, लखनऊ-सुल्तानपुर पैसेंजर (54284) 13 से 19 फरवरी

इनका होगा डायवर्जन 

प्रतापगढ़ के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) 19 फरवरी तक, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस (12238) 19 फरवरी तक, दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) 14 व 18 फरवरी और दुर्गियाना एक्सप्रेस (12358) 15 व 19 फरवरी बदले हुए रूट प्रतापगढ़ के रास्ते रवाना होंगी। 
Back to top button