दिल्‍लीवासियों को बड़ा तोहफा, इस दिन होगा सिग्‍नेचर ब्रिज का उद्धाटन

लंबे समय से इंतजार कर रहे दिल्‍लीवासियों को खूबसूरत सिग्‍नेचर ब्रिजका तोहफा मिलने जा रहा है. दिवाली से पहले 4 नवंबर को सिग्‍नेचर ब्रिज आम जनता के लिए खोला जा रहा है. सरकार और प्रशासन इसके उद्धाटन की तैयारियों में जुट गया है.

बता दें कि वर्ष 2004 में इसकी घोषणा की गयी थी. वर्ष 2011 से पुल का निर्माण कार्य पूरा होने की अवधि कई बार बढ़ाई जा चुकी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पुल का काम लगभग पूरा हो चुका है और 31 अक्तूबर तक लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. हालांकि इसे अब नवंबर में खोला जाएगा. इस ब्रिज के 154 मीटर की ऊंचाई पर बने ग्लास बॉक्स से शहर का दीदार किया जा सकेगा.

Back to top button