BIG BREAKING: फिर से होने वाली है ‘नोटबंदी’, RBI जल्द ये नोट कर सकता है बंद!

जल्दी ही फिर से नोटबंदी जैसे हालात हो सकते हैं। सूचना है कि आरबीआई जल्द ही इस नोट की छपाई बंद करने वाला है।

 

BIG BREAKING: फिर से होने वाली है 'नोटबंदी', RBI जल्द ये नोट कर सकता है बंद!बता दें कि, कि हाल ही में एसबीआई ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि आरबीआई 2000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर सकता है और या फिर इसे वापस ले सकता है।

 

जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने 8 दिसंबर तक 500 रुपये के 169570 लाख नोट और 2000 रुपये के 36540 लाख नोट छापे हैं। लेकिन ये पूरी तरह से बाजार में नहीं पहुंचे हैं।

 

एसबीआई के अधिकारी पीएस राघव ने बताय कि, इस तरह की रिपोर्ट लोकसभा में पेश हुई है। हालांकि आरबीआई ने अभी इस तरह की सूचना अभी तक बैंकों को नहीं भेजी है।

 

वहीं उनका कहना है कि आरबीआई बैंकों को पहले ही निर्देश दे चुका है कि, एटीएम में भी 2000 रुपये के नोटों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

 

इस आपूर्ति को बरकरार रखने के लिए आरबीआई की करेंसी चेस्ट से अगले तीन महीने तक केवल 200 रुपये और इससे छोटे नोट ही बैंकों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

 

इससे एक ओर जहां फिलहाल एटीएम पर निर्भरता कम होगी तो दूसरी ओर छोटे नोटों के प्रचलन में आने से काले धन पर भी लगाम लगेगी।

 

उपलब्ध 2000 रुपये के नोट हालांकि एटीएम में फीड किए जाएंगे। ताकि जरूरतमंदों को एटीएम से नोट मिल सकें। देशभर में फिलहाल छोटी मुद्रा ही प्रसारित की जाएगी।
 

 
Back to top button