Big Boss Day 8: अंकित के जाने पर जब रोई रुपल, इनाम की रकम हुई कम

bb11-300x198मुंबई। रिएलिटी शो बिग बॉस डबल ट्रबल में सबसे कम वोट पाकर टीवी एक्टर अंकित गेरा घर से बेघर हो गए हैं। रविवार को शो के होस्ट सलमान खान ने इसका एलान किया। लेकिन अंकित के घर से एलीमीनेट होने पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रुपल त्यागी की प्रतिक्रिया ने सबको हैरान कर दिया है।

इस हफ्ते बाहर होने के लिए अंकित-अरविंद, रिमी-सुयश, युविका-विकास और रूपल-दिगांगना की जोड़ी नॉमिनेट थे। रविवार को जब सलमान खान ने अंकित के एविक्शन की घोषणा की तो रूपल त्यागी की आंखें नम हो गईं।

आपको बता दें कि शो के ही एक एपिसोड में रूपल ने कहा था कि वो अंकित पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करतीं। लेकिन रूपल के इस रिएक्शन के बाद लगता है कि कहीं ना कहीं रूपल के दिल में अब भी अंकित के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। रूपल और अंकित दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं। ये दोनों ही सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में साथ काम करते हुए प्यार में पड़े थे और दोनों ने ही तीन साल तक अपने रिश्ते को निभाया। रूपल के ये मोटे-मोटे आंसू तो यही साबित कर रहे हैं कि वह आज भी अंकित को नहीं भूल पाई हैं। हालांकि बाद में रूपल अपनी साथी कंटेस्टेंट दीगंगना से कहती दिखीं कि अंकित उनका अतीत हैं और अब वो ठीक हैं।

बिग बॉस का नीलामी टास्क

सोमवार की रात ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट्स को अपने खोए हुए बैग्स वापस पाने का मौका दिया। लेकिन अपना सामान वापस पाने का यह एक्साइटमेंट उस वक्त इमोशन में तब्दील हो गया जब ‘बिग बॉस’ ने इसे ‘नीलामी टास्क’ का नाम दिया।

जिन प्रतियोगियों के बैग ‘बिग बॉस’ ने अब तक नहीं दिए थे उन्हें बैग वापस लेने के लिए बोली लगानी पड़ी। ये बैग्स कीथ, सुयश, दिगांगना और प्रिंस के लिए थे। लेकिन कीथ ने अपने बैग के लिए बोली नहीं लगाई। बाकी तीनों यानी प्रिंस, सुयश और दिगांगना ने मिलकर 10 लाख 33 हजार 333 रुपये की बोली लगाई।

लेकिन सुयश, प्रिंस और दिगांगना को टास्क समझ नहीं आया और उन्हें लगा कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को अपने बैग वापस मिल जाएंगे। इसीलिये उन्होंने बैग वापस पाने के लिए बोली लगाई। लेकिन कीथ को यह बात समझ आई कि उनके बैग से ज्यादा Bigg Boss के विजेता को मिलने वाली इनामी राशि जरूरी है उन्होंने इस बोली में हिस्सा नहीं लिया और एक व्हाइट बोर्ड पर जीरो लिख दिया। जहां तीनों बाकी प्रतिभागियों को अपने बैग वापस मिल गए वहीं कीथ को अपनी बुद्धिमानी के लिए लोगों की सहानुभूति मिली। ‘बिग बॉस’ की शर्तों के मुताबिक अब प्रतियोगिता के विजेता को मिलने वाली 50 लाख की राशि में से बोली वाली रकम घट जाएगी। यानी अब शो के विजेता को मिलेंगे सिर्फ 39 लाख 66 हजार 667 रुपये।

 

Back to top button