UGC NET में अप्लाई करने वालों के लिए बड़ा अलर्ट,जारी हुआ नोटिफिकेशन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है।
इसके लिए मंगलवार से आवेदन शुरू होंगे। सीबीएसई इसका नोटिफिकेशन जारी कर चुका है। इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में तीन के बजाए दो पेपर होंगे। यूजीसी नेट के लिए छह मार्च से पांच अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। छह अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकता है।

इसके बाद सीबीएसई की ओर से 25 अप्रैल से एक मई तक आवेदन में त्रुटि सुधारने का मौका दिया जाएगा।
इस बार तीन के बजाए दो पेपर होंगे

देशभर में आठ जुलाई को यूजीसी नेट का आयोजन होगा। इस बार तीन के बजाए दो पेपर होंगे। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा का आवेदन शुल्क एक हजार रुपये, ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए 250 रुपये है। इस बार भी 100 विषयों में यूजीसी नेट देने का मौका मिलेगा। उत्तराखंड में यह परीक्षा देहरादून, नैनीताल और श्रीनगर गढ़वाल में होगी।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.cbsenet.nic.in

ऑनलाइन आवेदन में इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन
– आवेदन करने से पहले इससे जुड़े सभी दस्तावेज की डिजिटल कॉपी यानी फोटो अपने पास सुरक्षित कर लें।
– 4 केबी से 40 केबी के बीच का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए।
– 4 केबी से 30 केबी के बीच के साइज का आपका हस्ताक्षर का फोटो होना चाहिए।
– ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद आपको शुल्क जमा कराना होगा। आवेदन पूर्ण होने के बाद प्रिंटआउट जरूर निकालकर रख लें।
– ध्यान रखें कि आवेदन में कोई गलती न हो। इसके बाद भी अगर गलती हुई तो उसमें सुधार का आखिरी मौका मिलेगा।
– आवेदन करने से पहले अपना आधार नंबर जरूर याद रखें, इसके लिए बिना आवेदन नहीं कर पाएंगे।

Back to top button