तेजस्‍वी का बड़ा आरोप: पटना के आसरा गृह कांड में शामिल पांच रंगीन मिजाज अफसर

रेलवे टेंडर घोटाले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से जमानत मिलने के अगले ही दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि राज्य सरकार के पांच बड़े अधिकारियों की आसरा गृह कांड में संलिप्तता है।तेजस्‍वी का बड़ा आरोप: पटना के आसरा गृह कांड में शामिल पांच रंगीन मिजाज अफसर

विदित हो कि आसरा शेल्टर होम उस समय चर्चाओं में आया था, जब दो संवासिनों की मौत हो गई थी। अब दो अन्य के गायब होने और एक बच्ची की मौत की खबर के बाद तेजस्वी ने फिर राज्य सरकार को निशाने पर ले रखा है।

राजद नेता ने सवाल उठाया है कि सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद लड़कियां कैसे गायब हो रही हैं। पुलिस और समाज कल्याण विभाग को कठघरे में खड़ा करते हुए अधिकारियों पर लड़कियों के शोषण और तस्करी का कांट्रैक्ट लेने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे संगठित अपराध बताया और कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह एवं पटना के आसरा गृह संचालकों और आरोपियों के तार आपस में जुड़े हुए हैं। यह बड़ा गिरोह है, जिसमें सफेदपोश भी शामिल हैं। राजद नेता ने इसे संगठित सेक्स रैकेट करार दिया।

Back to top button