BHIM ऐप में मिलेगा पेमेंट शेड्यूल करने का फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

UPI ट्रांजेक्शन करने वाले BHIM ऐप में अब आप अपने भविष्य के पेमेंट के शेड्यूल कर सकेंगे। 2016 में लॉन्च हुए इस ऐप पर पिछले साल 750 फीसद से ज्यादा ट्रांजेक्शन किए गए। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) इस ऐप में कई फीचर्स जोड़ने जा रहा है। इन फीचर्स में से एक मुख्य फीचर पेमेंट शेड्यूल करने का है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में NPCI ने घोषणा किया था कि UPI 2.0 में ओवरड्राफ्ट अकाउंट, वन टाइम मेंडेट, इनक्रिज्ड ट्रांजेक्शन लिमिट समेत कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। मौजूदा BHIM ऐम में एक नया फीचर जुड़ा है जिसमें यूजर्स अपने एक दिन पहले ही पेमेंट को शेड्यूल कर सकेंगे। आइए, जानते हैं इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने BHIM ऐप में 4-डिजिट के पिन से लॉग इन करें। लॉग इन करते ही होम स्क्रीन पर आपको UPI Mandate ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही आपको चार टैब्स दिखेंगे- माई मैनडेट, क्रिएट, स्कैन और गिफ्ट। माई मैनडेट में आपको सभी मैनडेट दिखेंगे जो आपने क्रिएट किए हैं। वहीं, स्कैन ऑप्शन में आप रिसिपेंट के QR कोड को देख सकेंगे।

दूसरा स्टेप

UPI Mandate में क्रिएट ऑप्शन पर टैप करते ही आपको वो सभी कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे जिसे आपने हाल ही में पेमेंट किए हैं। यहां आप जिस कॉन्टैक्ट का पेमेंट शेड्यूल करना चाहते हैं उसे चुनें, नया कॉन्टैक्ट चुनने के लिए टॉप बार में ऐड न्यू UPI ID पर टैप करें।
तीसरा स्टेप

इसमें आप जो अमाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं वो दर्ज करें और नीचे नेक्स्ट बटन पर टैप करें। यह आपको टाइम का ऑप्शन देगा।

चौथा स्टेप

यहां आप अपने हिसाब से स्टार्ट और एंड डेट सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद कंफर्म पर टैप कर दें। इसके बाद आपका UPI पिन मांगा जाएगा। इसे दर्ज करते ही आपका पेमेंट शेड्यूल हो जाएगा।

Back to top button