IPL: KKR और SRH के बीच खेला जाएगा आज बड़ा मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 54वां मुकाबला आज रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली कोलकाता अंकतालिका में 13 मैचों में सात जीत के साथ तीसरे नंबर पर है और वह प्लेऑफ में पहुंचने से केवल एक जीत दूर है. दूसरी तरफ पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैदराबाद की टीम टॉप पर है. हैदराबाद को गुरुवार को बेंगलुरु के हाथों 14 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

मैच की पूरी जानकारी

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच कब खेला जाएगा?

यह मुकाबला शनिवार (19 मई 2018) को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट का 54वां मैच होगा.

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच कहां खेला जाएगा?

ब्रावो अब नहीं रहे डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट…

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2018: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स – यह मैच किस समय शुरू होगा?

यह मुकाबला रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले टॉस 7.30 बजे होगा.

कौन सा टीवी चैनल सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा?

सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर भी प्रसारित होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद की टीम कुछ बदलाव कर सकती है. पिछले मैच में उसके तेज गेंदबाज बासिल थम्पी ने चार ओवर में 70 रन खर्च कर डाले थे. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है.

ओपनर शिखर धवन बेंगलुरु के खिलाफ असफल रहे थे. कोलकाता के खिलाफ वह वापसी करना चाहेंगे. मनीष पांडे ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया था और वह यहां भी अपने इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे.

गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को बेंगलुरु के खिलाफ आराम दिया गया था और वह कोलकाता के खिलाफ वापसी कर सकते हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

दूसरी तरफ कोलकाता के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 रन पर चार विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. बल्लेबाजी में क्रिस लिन, सुनील नरेन और कप्तान कार्तिक पर अधिक जिम्मेदारी होगी.

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्ण, शिवम मावी, मिशेल जॉनसन, शुभमान गिल, आर. विनय कुमार, रिंकु सिंह, कैमरन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, अपूर्व वानखेड़े, ईशांक जग्गी और टॉम कुरेन.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन, शाकिब-अल-हसन, मनीष पांडे, कार्लोस ब्रेथवेट, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, रिक्की भुई, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, टी. नटराजन, मोहम्मद नबी, बासिल थम्पी, के. खलील अहमद, संदीप शर्मा, सचिन बेबी, क्रिस जॉर्डन, तन्मय अग्रवाल, श्रीवत्स गोस्वामी, बिपुल शर्मा, मेहंदी हसन और एलेक्स हेल्स.

Back to top button