अभी अभी: इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले आई ये बुरी खबर, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का हुआ निधन

83 साल की उम्र में इंग्लैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जॉन मरे का 24 जुलाई को निधन हो गया। लॉर्डस में मिडिलसेक्स और वॉरविकशायर के बीच हुए मुकाबले के बाद मरे बीमार हुए और उसी शाम को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा को कह दिया। 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले मरे ने इंग्लैंड के लिए 21 टेस्ट खेले। उन्होंने मिडिलसेक्स के लिए खेलते हुए 635 मुकाबलों में 18,872 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 1500 शिकार भी किए।

मिडिलसेक्स के प्रेसिडेंट जॉन एम्बुरे ने कहा, “मरे के नहीं रहने से मिडिलसेक्स को काफी नकुसान होगा। वो इस क्लब के इतिहास के सबसे शानदार विकेटकीपर थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान जो हासिल किया, वो किसी और खिलाड़ी के लिए हासिल करने आसान नहीं होगा। ऑलटाइम मिडिलसेक्स इलेवन में उनका नाम सबसे ऊपर आएगा।

टीम इंडिया के अंडर 19 का रहा धमाकेदार प्रदर्शन

वो सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी ही नहीं थे, बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे। वो मिडिलसेक्स के साथ हमेशा ही जुड़े रहे। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद भी क्लब का साथ नहीं छोड़ा। यहां तक कि आखिरी दिन भी उन्होंने लॉर्ड्स पर ही बिताया।” उन्होंने अपने करियर का एकमात्र शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था। मरे ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 1967 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

Back to top button