गधे को भी बनना है नायब तहसीलदार

गधे को मिल प्रवेशपत्र

जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से एक गधे के नाम से नायब तहसीलदार पद की भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया। फॉर्म पर गधे की तस्वीर है और उससे संबंधित तमाम जानकारियां भरी गई हैं। राजस्व विभाग के अंतर्गत नायब तहसीलदारों के चयन के लिए बीते 29 अप्रैल को लिखित परीक्षा हुई है।गधे को भी बनना है नायब तहसीलदार

वायरल हुआ प्रवेशपत्र 

इस गधे के नाम पर जारी ये प्रवेशपत्र तमाम सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और वाट्सऐप पर खूब वायरल हुआ है। लोगों ने इस पर कमेंट भी किए हैं। कुछ लोगों को ये फनी लगा और कुछ का कहना है कि जिसने ये प्रवेश पत्र जारी होने दिया है उसने और इसे भरने वाले दोनों ने समय और संसाधन दोनों ही को ही बबार्द करने का कार्य कियाहै। क्‍योंकि संबंधित अधिकारी चाहते तो इसे तत्काल प्रभाव से रद्द करके सिस्टम से हटा सकते थे। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह की हरकत की गई है। इससे पहले 2015 में भी इस तरह का मामला सामने आया था। तब जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल इंट्रेंस एग्जामिनेशन में एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया था। 

Back to top button