GST की वजह से इस बार लोगों को शादियों में करना पड़ेगा इन मुसीबतों का सामना

इस साल नोटबंदी और जीएसटी की वजह से शादियों का बजट गड़बड़ा सकता है। शादी करना 10 से 15 फीसदी महंगा हो सकता है। आपको फोटोग्राफी, वेन्‍यू, ज्‍वैलरी, कपड़ों समेत अन्‍य चीजों के लिए पहले के मुकाबले ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।  इंडस्‍ट्री बॉडी एसोचैम ने जीएसटी और नोटबंदी की वजह से बदली कीमतों का अध्‍ययन करने के बाद यह अनुमान लगाया है।फोटोग्राफी

बदली है कई चीजों कीमतें 

इसे भी पढ़े: #खुलासा: जासूस के साथ मिलकर हनीप्रीत ने तैयार किये, राम रहीम को भगाने के लिए ये तीन मास्टर माइंड प्लान

एसोचैम ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने से कई चीजों की कीमतें बदली हैं। कीमतों में इस बदलाव का सीधा असर आने वाले वेडिंग सीजन पर पड़ेगा। एसोचैम के मुताबिक इस वेडिंग सीजन आपको ज्‍वैलरी और कपड़े खरीदने के लिए, सलून व ब्‍यूटी पार्लर, होटल, मैरेज हॉल, कुरियर व अन्‍य सेवाओं के लिए पहले के मुकाबले ज्‍यादा कीमतें चुकानी पड़ेंगी।

Back to top button