Beats के नए चार्जिंग केबल्स हुए भारत में लॉन्च

Apple के स्वामित्व वाली कंपनी Beats ने भारत में अपने पहले मजबूत चार्जिंग केबल्स का कलेक्शन लॉन्च किया है। नए केबल कई कलर ऑप्शन्स और वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिनमें USB-C से USB-C USB-A से USB-C और USB-C से लाइटनिंग शामिल हैं। इनमें रोजमर्रा की जिंदगी में बिना टूटे और बिने उलझे चलने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।
Apple के ऑडियो ब्रैंड Beats ने चार्जिंग केबल्स की दुनिया में कदम रख लिया है। कंपनी ने अपनी नई Beats Cables रेंज लॉन्च की है, जो अलग-अलग लेंथ और कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इनमें टैंगल-फ्री डिजाइन और हाई परफॉर्मेंस यूजर्स को देखने को मिलेंगे। आइए, इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें।
Beats Cables: की कीमत और उपलब्धता
Beats Cables की कीमत सिंगल केबल के लिए 1,900 रुपये और दो केबल्स के पैक के लिए 3,500 रुपये रखी गई है। ये केबल्स तीन कॉन्फिगरेशन्स- USB-C to USB-C, USB-A to USB-C और USB-C to Lightning में उपलब्ध होंगे। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो बोल्ट ब्लैक, सर्ज स्टोरन, नाइट्रो नेवी और रैपिड रेड जैसे चार स्टाइलिश ऑप्शन्स मिलेंगे। आप इन्हें Apple की ऑफिशियल वेबसाइट से अभी खरीद सकते हैं।
बीट केबल्स की डिटेल
Beats Cables का वूवन डिजाइन इन्हें खास बनाता है। ये टैंगल-फ्री हैं, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में उलझन की समस्या नहीं होगी। साथ ही ये लंबे समय तक चलाने के लिए टिकाऊ भी हैं। ये केबल्स दो लेंथ में उपलब्ध हैं- 1.5 मीटर और 20 सेंटीमीटर (8 इंच), जो डेस्कटॉप और ऑन-द-गो यूज के लिए परफेक्ट हैं।
USB-C to USB-C केबल USB-C Apple और Android डिवाइसेज के साथ कम्पैटिबिल है। ये चार्जिंग, सिंकिंग, ऑडियो, CarPlay और डेटा ट्रांसफर को सपोर्ट करता है। आप इसे USB-C वाले Beats हेडफोन्स और स्पीकर्स को चार्ज करने के लिए भी यूज कर सकते हैं, वो भी लॉसलेस ऑडियो स्ट्रीमिंग के साथ। सपोर्टेड हार्डवेयर के साथ ये 60 वॉट तक फास्ट चार्जिंग और USB 2.0 स्पीड पर डेटा ट्रांसफर ऑफर करता है। वॉल आउटलेट से चार्जिंग के लिए इसे USB-C पावर एडाप्टर के साथ पेयर किया जा सकता है।
USB-A to USB-C केबल चार्जिंग, सिंकिंग, CarPlay और डेटा ट्रांसफर के लिए बेहतरीन है। ये चुनिंदा iPhone और iPad मॉडल्स पर 15 वॉट तक फास्ट चार्जिंग देता है, साथ ही USB 2.0 डेटा स्पीड को सपोर्ट करता है। रोजाना यूज के लिए ये केबल एक भरोसेमंद ऑप्शन है।
USB-C to Lightning केबल iOS और iPadOS डिवाइसेज के लिए डिजाइन किया गया है, जो Lightning पोर्ट यूज करते हैं। ये चार्जिंग, सिंकिंग, CarPlay और कंपैटिबल मॉडल्स पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। पुराने iPhone यूजर्स के लिए ये केबल स्टाइल और फंक्शनैलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन है।