Bardhaman Purba lok sabha Seat 2019: टीएमसी और माकपा ने पिछले उम्मीदवारों पर खेला दांव, किसकी होगी जीत?

पश्चिम बंगाल की बर्धमान पूरबा लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. 2019 लोकसभा चुनाव के बर्धमान पूरबा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. बर्धमान पूरबा सीट से इस बार कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सुनील कुमार मंडल को चुनावी रण में उतारा है, तो वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से ईश्वर चंद्र दास पर ही भरोसा जताया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से परेश चंद्र दास चुनाव लड़ रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से मुकुल बिस्वास उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस की ओर से सिद्धार्थ मजूमदार चुनाव लड़ रहे हैं.  2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. 

बता दें कि बर्धमान पूरबा लोकसभा सीट से 2014 के चुनाव में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को जीत मिली थी. हालांकि बीजेपी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का काम किया था. बता दें कि सीपीएम और टीएमसी दोनों ही पर्टियों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पिछले उम्मीदवारों पर ही दांव खेला है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पार्टी पर भरोसा जताती है. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर त्रिकोणीय मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

2014 का जनादेश

2014 के चुनाव में बर्धमान पूरबा लोकसभा सीट से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस और  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बीच कांटे की टक्कर थी. 2014 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के सुनील कुमार मंडल ने सीपीएम के ईश्वर चंद्र दास को हरा दिया था. सुनील कुमार को 5,74,660 वोट मिले थे जबकि सीपीएम के दास को 4,60,181 वोट मिले थे.

2014 के चुनाव में यहां पर 86.22 फीसदी वोटिंग हुई थी. ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 43.5 फीसदी, सीपीएम को 34.84 फीसदी, बीजेपी को 12.93 फीसदी और कांग्रेस को 5.22 फीसदी वोट मिले थे. वहीं 2009 के चुनाव में सीपीएम को 47.3 फीसदी, ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 42.03 फीसदी, बीजेपी को 6.37 फीसदी वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बंगाल में 34 सीटों पर जीतने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस को 4, माकपा और बीजेपी को 2-2 सीटों पर जीत मिली थी.

इसके अलावा 2016 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कई संसदीय क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस ने सभी विधानसभा सीटों पर कब्जा कर लिया था लेकिन इस संसदीय क्षेत्र की दो सीटें सीपीएम ने झटक ली थीं.  बर्धमान पूरबा संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें हैं, इसमें 5 पर तृणमूल कांग्रेस और 2 पर सीपीएम का कब्जा है.

Back to top button