
बाराबंकी जिला कारागार में 26 कैदियों के एचआईवी (HIV) पॉजिटिव मिलने पर जेल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. खबर के मुताबिक़ 10 अगस्त से 1 सितंबर तक कैंप लगाकर कैदियों की गई जांच की गई. जांच रिपोर्ट में 26 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले. इनमें से 4 मरीजों की एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही थी. अब नए 22 मरीजों की एआरटी की जाएगी. इसी तरह अगले महीने जेल में बंद महिला कैदियों की भी जांच की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जो कैदी एचआईवी (HIV) पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें ज्यादातर लोग इंजेक्शन की मदद से नशा व दूसरों से संबंध रखने वाले है.
बता दें कि बाराबंकी जिला कारागार में दस अगस्त से एक सितंबर तक तीन चरणों में कैंप लगाकर एचआईवी की जांच की गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद 26 कैदी एचआईवी संक्रमित मिले हैं. इतनी संख्या में एचआईवी पॉजिटिव कैदी मिलने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि महिला कैदियों की भी जांच की जाएगी. ये जांच अगले महीने की जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि महिला कैदियों में भी HIV की पुष्टि होती है या नहीं. फिलहाल जेल प्रशासन सकते में है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को भी देने की बात सामने आ रही है.